मंगलवार, 30 सितंबर 2014

1000 रूपए मासिक पेंशन

1000 रूपए मासिक पेंशन स्कीम शुरू

 देशभर के करीब 32 लाख पेंशनभोगी को तत्काल रूप से लाभान्वित करने जा रही है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन मंगलवार को देशभर के अपने 120 क्षेत्रीय केन्द्रों पर न्यूनतम 1000 रूपए मासिक पेंशन योजना की शुरूआत करेंगी। मोदी सरकार ने हाल ही में न्यूनतम पेंशन 1,000 रूपए किए जाने को लेकर हाल ही में ईपीएस-95 के संशोधन को अधिसूचित किया है। ईपीएफओ के अनुसार करीब 32 लाख पेंशनभोगी इससे तत्काल लाभान्वित होंगे जिन्हें हर महीने1,000 रूपए से कम पेंशन मिल रहा है। फिलहाल योजना के अंतर्गत कुल 49 लाख पेंशनभोगी हैं। अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर यह योजना महाराष्ट्र और हरियाणा में नहीं होगा। ईपीएफओ योजना के तहत विभिन्न जगहों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में गृहमंत्री राजनाथ सिंह, दूरसंचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद, रेल मंत्री डी वी सदानंद गौड़ा, जल संसाधन मंत्री उमा भारती, श्रम मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्घन शामिल हो सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: