मंगलवार, 29 जुलाई 2014

उदय दिनमान

उदय दिनमान आपकी आपनी आवाज हैै
उदय दिनमान हिंदी मासिक पत्रिका का उददेश्य देहरादून से सामाजिक, राजनैतिक और विशेष कवरेज के साथ जनपक्षीय पत्रकारिता के स्वर बुलंद करना है। पत्रिका को उत्तराखंड के साथ ही दिल्ली और चण्डीगढ़ ,मुंबई से लेखकों का सहयोग प्राप्त है। पत्रिका में समाचार विचार के साथ काब्य कहानी कविता जोक्स के साथ ज्ञानवधर्क सामग्री और अपनेअपने विचार रखने के साथ सभी कुछ मिलेगा। यह उत्तराखंड राज्य ही नहीं वल्कि पूरे देश में इसका प्रसार है

dinmaa

din


uday

‘उदय दिनमान’ मात्र एक मैग्जीन नहीं है, अपितु यह एक वैचारिक आंदोलन भी है। इस आंदोलन का सरोकार आर्थिकी, राजनीति, समाज, संस्कृति, इतिहास व विकास से है।
अकेले उत्तराखंड की बात करें तो यह क्षेत्र सदियों से न केवल धार्मिक आस्थाओं का केंद्र रहा है, बल्कि यह क्षेत्र मानव सभ्यता-संस्कृति का उद्गम स्थल भी समझा जाता रहा है।
आधुनिक समय में विकास की अवधारणा के जन्म लेने के साथ हिमालयी समाज-संस्कृति को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। ये चुनौतियां हमारी संस्कृति पर निरंतर प्रहार कर इसे गहरा आघात पहुॅचाने में तुली हुई है। हालांकि, सामाजिक, शारीरिक, आर्थिक आदि कष्टों के बावजूद यह संस्कृति अपने ताने-बाने से छिन्न-भिन्न नहीं हो सकी है। मगर निरंतर जारी प्रहारों से एकबारगी चितिंत होना स्वाभाविक है।
‘उदय दिनमान’ का प्रयास है कि राजनीति, समाज, संस्कृति, इतिहास, विकास व आर्थिकी पर निरंतर हो रहे आघातों से जनमानस को सजग रखने का प्रयास किया जाए। यह कहकर हम कोई बड़ा दंभ नहीं भर रहे हैं। यह हमारा मात्र एक लघु प्रयास भर है।
हमारी अपेक्षा व आकांक्षा है कि हमारे इस प्रयास में आपकी भागीदारी ही नहीं सुनिश्चित हो, बल्कि आपके विस्तृत अनुभवों, विचारों, सुझावों व गतिविधियों का लाभ ‘उदय दिनमान’ के माफर््त व्यापक जनमानस तक पहुंचे।
उक्त क्रम में ‘उदय दिनमान’ के प्रयासों को बल प्रदान करने के निमित आप अपने अनुभवों, सुझावों व विचारों को लेख अथवा यात्रावृत्त, संस्मरण, रिर्पोट, कथा-कहानी, कविता, रेखाचित्र, फोटो आदि के रूप में प्रेषित करने का कष्ट करें।
इसके साथ ही एक अनुरोध ‘उदय दिनमान’ के आर्थिक पक्ष को लेकर आर्थिक पक्ष की ओर ध्यान दिए बगैर प्रयासों को मजबूती दे पाना संभव नहीं है। आप अपना सहयोग मैगजीन की सदस्यता ग्रहण कर अथवा अपने संस्थान/विभाग का विज्ञापन इत्यादि भेज कर भी प्रदान कर सकते है।
एक बार पुनः सहयोग की आकांक्षा के साथ।
आप फेसबुक ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं। आपका
संपादक
58 कुंजापुरी विहार ;सरस्वती विहारद्ध
अजबपुरखुर्द देहरादून ;उत्तराखंडद्ध
9410982252, 9897094986, 8006969686, 9084579574
udaydinmaan@gmail.com
santoshbanjwal@gmail.com