शुक्रवार, 5 जून 2015

आपदा के दौरान होटल व लाज का बिल 1.77 करोड़ रूपये का

आपदा के दौरान होटल व लाज का बिल 1.77 करोड़ रूपये का

kedarnath-temple
जिला प्रशासन ने शासन को भेजी आपदा के दौरान हुये खर्चो की रिर्पोट
रुद्रप्रयाग। जिला प्रशासन ने शासन को आपदा के दौरान हुए खर्चो की पूरी रिपोर्ट भेज दी है। शासन ने यह रिपोर्ट सभी जिलों से मांगी थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि जिले में किसी भी अधिकारी ने मीट, चिकन नहीं खाया। वहीं होटलों से दिए गए बिलों में दो करोड़ की कटौती कर होटल स्वामियों को भुगतान किया गया। प्रशासन ने शासन से जारी शासनादेश के बाद ही भुगतान किया। डीएम रुद्रप्रयाग डॉ. राघव लंगर ने शासन को भेजी रिपोर्ट में कहा है कि आपदा के दौरान होटल व लाज का कुल भुगतान 1.77 करोड़ का किया गया। यह भुगतान 25 होटल व लाज को किया गया। जबकि होटलों का बिल 3.84 करोड़ रुपये था। होटल स्वामियों की सहमति लेकर भुगतान किया गया। डीएम ने कहा कि उस समय मुश्किल हालत में जो निर्णय लिए गए वह सही हैं। शासनादेश निर्गत होने के बाद ही भोजन का बिल दिया गया। वित्तीय आरोप को भी खारिज किए। डीएम ने कहा कि जो कमरा 6750 रुपये का दिखाया गया है, उसका वास्तविक भुगतान होटल स्वामी को चार हजार किया गया। हिमालय कंर्फट में सेना के अधिकारी व पायलट रहे। जिसका बिल 73 लाख था, लेकिन भुगतान पचास फीसद से भी कम कर 33 लाख किया गया। कैलाश होटल को 33 लाख का भुगतान किया गया। चारधाम होटल में पुलिस अधिकारियों के सत्यापन के बाद ही 34 लाख बिल का भुगतान किया गया। गढ़वाल मंडल विकास निगम को भी 34 लाख भुगतान किया गया। 621 कमरों के लिए 25 होटलों का प्रयोग किया। खाना का कुल व्यय 35 हजार किया गया। गत 14 फरवरी को शासन को होटल लाज के भुगतान का प्रस्ताव भेजा गया था, जिसे संशोधन के बाद फिर से 18 फरवरी को दुबारा प्रस्ताव भेजा गया। बिलों के भुगतान के लिए 24 फरवरी को शासनादेश जारी हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं: