सोमवार, 16 फ़रवरी 2015

आज होगी केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि घोषित

आज होगी केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि घोषित



कल (आज) महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर पंच केदार के गद्दीस्थल उफखीमठ स्थित ओंकेारेश्वर मंदिर परिसर में केदारबाबा के कपाट खुलने की तिथि घोषित की जाएगी। यह जानकारी देते हुए श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के कार्याध्किारी सुनील तिवाडी ने बताया कि ओंकारेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि के पर्व पर विध्-िविधन के साथ केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि तय की जाएगी। प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि पर ओंकेरेश्वर मंदिर में यह तिथि तय की जाती है। इस कार्यक्रम में केदानाथ के रावल भीमाशंकर लिंग श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याध्किारी अनिल शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहेंगे। 2013 में केदार त्रासदी के बाद इस वर्ष तीर्थयात्रियों के अध्कि मात्रा में आने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके लिए मंदिर समिति अभी से तैयारियों में लग गई है। यात्रा शुरू होने से पूर्व सभी तैयारियों को पूरा कर लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि बसंत पंचमी के मौके पर टिहरी राजदरवार में बदरीनाथ के कपाट खुलने की तिथि तय की गई। इस साल 26 अप्रैल बदरीनाथ धम के कपाट खुलेंगे। उत्तराखंड के चारधमों में से गंगोत्राी और यमुनोत्राी के कपाट 21 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन परंपराओं के अनुसार खुलेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: