सोमवार, 20 अप्रैल 2015

चारधाम यात्रा का विधिवत शुभारंभ आज

यमुनोत्री और गंगोत्री के कपाट खुलने के साथ होगा चारधाम यात्रा का विधिवत शुभारंभ आज यात्रियों के जत्थों को पूजा-अर्चना के साथ किया रवाना


 यमुनोत्री और गंगोत्री के कपाट खुलने के साथ मंगलवार से चार धाम यात्रा का विधिवत शुभारंभ हो जाएगा। सोमवार को ऋ षिकेश पहुंचे जिलाधिकारी रविनाथ रमन ने विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर चार धाम यात्रा बस टर्मिनल कंपाउंड में तैयारियों का जायजा लिया।
बस टर्मिनल कंपाउंड सभागार में जिलाधिकारी रविनाथ रमन ने यात्रा से जुड़े विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर सभी तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए किसी भी स्तर पर कोताही न बरतने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बताया कि यह ओवर व्यू बैठक थी। आपदा के बाद हालात सुधरे हैं। सरकार और समस्त जिला प्रशासन व्यवस्था बनाने में सफल रहे हैं। उन्होंने बताया कि फोटोमैट्रिक पंजीकरण के जरिये सभी यात्रियों का रेकॉर्ड रखा जा रहा है। यात्रियों का आर्थिक शोषण रोकने के लिए ट्रेवल एजेंट का पंजीकरण जरूरी कर दिया गया है। सभी प्रमुख स्थानों पर बसों के किराये को सार्वजनिक किया जाएगा। यात्रा अड्डे पर 24 घंटे डिस्पेंसरी और एंबुलेंस की व्यवस्था होगी। उन्होंने एआरटीओ को तिपहिया वाहनों का       किराया निश्चित कर सूची वाहन में लगवाने के निर्देश दिए। यात्रा अड्डे पर होमगार्ड व पीआरडी के अलग से जवान तैनात करने की बात कही। उन्होंने एसडीएम संतोष कुमार पांडेय को पूरे शहर में पालिका प्रशासन के साथ मिलकर अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस उपाधीक्षक हरबंस सिंह को जाम की समस्या से सख्ती से निपटने को कहा। उन्होंने पालिका के अधिशासी अधिकारी बीएल आर्य को नए भवन में सभी परिवहन कंपनियों व रोटेशन कार्यालय को स्थान आवंटित करने के साथ शौचालय व परिसर में सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि यात्रा संचालन में पालिका को बजट की समस्या आ रही है। इसके लिए शासन से वार्ता कर मदद कराई जाएगी। बैठक में पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी वाईके गंगवार, एआरटीओ एके जायसवाल, मुख्य चिकित्साधीक्षक डा. एके गैरोला, परिवहन निगम के एआरएम प्रतीक जैन, जलकल अभियंता तरुण कुमार शर्मा, एसडीओ सिंचाई सुधीर मोहन, एसडीओ लोनिवि अविनाश भारद्वाज, रोटेशन के पूर्व अध्यक्ष संजय शास्त्री, सुधीर राय, टीजीएमओ के अध्यक्ष विजयपाल धनै, यातायात कंपनी के अध्यक्ष कुंवर सिंह रावत, उपाध्यक्ष मनोज ध्यानी, मुकुल शर्मा, फोटोमैट्रिक कार्य से जुड़ी एजेंसी के रिजनल हेड श्रीनिवास एम. आदि उपस्थित थे।चार धाम यात्रा बस टर्मिनल कंपाउंड में रोडवेज की बसों की वर्कशाप को देखकर जिलाधिकारी रविनाथ रमन ने पालिकाध्यक्ष को यहां से वर्कशाप को हटाने के निर्देश दिए। मंडलायुक्त पूर्व में ही 30 मार्च तक वर्कशाप को शिफ्ट करने के निर्देश दे चुके थे। परिवहन निगम को नटराज चौक के समीप जगह आवंटित की जा चुकी है, वहां निर्माण भी हो गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि वर्कशाप यहां होने से गंदगी के साथ यात्रियों को अच्छा संदेश नहीं जाएगा। पालिका प्रशासन एक सप्ताह के भीतर वर्कशाप को यहां से हटाए। जिलाधिकारी ने कहा कि वह इस बारे में परिवहन निगम के एमडी से भी बात करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: