शुक्रवार, 3 अप्रैल 2015

निजी भवनों को तोडऩे का कार्य शुरू



 केदारनाथ में पुनर्निर्माण कर रहे निम (नेहरू पर्वतारोहण संस्थान)ने सरकारी भवनों को तोडऩे के बाद अब निजी भवनों को तोडऩे का कार्य भी शुरू कर दिया है। वर्ष 2013 में आई भीषण आपदा में केदारनाथ धाम में सरकारी और निजी संपतियों को भी नुकसान हुआ था। इस दौरान 46 सरकारी व 217 निजी भवन क्षतिग्रस्त हो गए थे। गत जनवरी व फरवरी माह में पुनर्निर्माण कार्यो में जुटी नेहरू पर्वतारोहण संस्थान ने 46 सरकारी जर्जर भवनों को तोड़ा। वहीं निजी भवनों को लेकर तीर्थ पुरोहितों एवं भवन स्वामियों के बीच करार न होने से 217 निजी भवनों को तोडऩे का मामला लटका पड़ा था। अब जिला प्रशासन और पुरोहितों में सहमति बनने के बाद 18 भवन स्वामियों ने केदारनाथ जाकर अपने भवन की भूमि भी नपत कराई। नए मास्टर प्लान में निजी भवनों को तोड़ा जाना भी अहम कड़ी थी। शासन-प्रशासन एवं केदारनाथ भवन स्वामियों के बीच हुए करार के बाद केदारनाथ में निजी भवनों को तोडऩे का कार्य भी शुरू हो गया है। निम के मीडिया प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार को निम के मजदूरों ने पाटलीपुत्र भवन से निजी भवनों को अंदर से तोडऩे का कार्य शुरू कर दिया है। मौसम ने साथ दिया तो यात्रा से पूर्व अधिकांश निजी भवनों को तोडऩे का काम पूर्ण कर दिया जाएगा। वहीं केदारनाथ में नए प्रीफेब्रिकेट हटों का निर्माण कार्य भी शीघ्र शुरू कर दिया जाएगा। इससे यात्रा के दौरान अधिक से अधिक यात्रियों के लिए केदारनाथ में रहने की व्यवस्था की जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं: