नाटक
आत्महत्या
मुख्य कलाकार :
कांस्टेबल रामसिंह
सब इंस्पेक्टर काम्बले
सूबेदार मेजर रावत
डिप्टी कमांडेंट सिंह
कमांडेंट देवेन्द्र
सेकंड इन कमांडेंट यादव
डॉक्टर कृष्णकुमार –साय्कोलोजिस्ट
प्रारम्भ
स्टेज पर पर्दा उठना
[ स्टेज पर लाइट जलता है ]
स्थान : ऑफिस का कोरिडोर
[ स्टेज पर लाइट बुझता है ]
सीन दो :
[ स्टेज पर लाइट जलता है ]
स्थान : ऑफिस का कोरिडोर
स्टेज पर सूबेदार मेजर रावत आता है और अपने एक दोस्त से कहता है , “ अहा अब
मुझे छुट्ठी मिल गयी है , कितने महीने हो गए है , मैंने अपनी प्यारी सी बीबी की
सूरत नहीं देखि है. इस बार तो मैं चांदनी को सरप्राइज दूंगा, उसे तो बताया ही नहीं
कि मैं आनेवाला हूँ “ दोस्त
हँसता है “ हां यार तेरी तो नयी नयी शादी जो हुई है ... हा हा ..”और वो दोनों
हँसते हुए दुसरे दरवाजे से चले जाते है !
[ स्टेज पर लाइट बुझता है ]
सीन तीन :
[ स्टेज पर लाइट जलता है ]
स्थान : ऑफिस का कोरिडोर
स्टेज पर सब इंस्पेक्टर काम्बले आता
है और अपने आप से उदास और ख़ुशी दोनों के स्वर में कहता है “अब मुझे छुट्ठी मिल गयी है , यहाँ से मुक्ति
तो मिली , इस डिप्टी कमांडेंट ने तो जीना हराम किया हुआ है. कुछ दिन अपने घर में
दोस्तों और भाईयो के साथ रहकर ज़िन्दगी के मजे लूँगा “
और वो दुसरे दरवाजे से जाने लगता है , तभी दुसरे दरवाजे से डिप्टी कमांडेंट
सिंह आता है और उससे कहता है , “ क्या रे सुना है , अपने घर जा रहा है ,”
उसे देखकर काम्बले उसे सेल्यूट करता है और सावदान की मुद्रा में खड़ा हो जाता
है और कहता है , “जी श्रीमान “
सिंह उसके कंधे पर हाथ मारकर बोलता है, “ अबे तो यहाँ कौन रहेंगा ? कौन हमारा
ख्याल रखेंगा ? तू साले नीच जाती का आदमी ,
हम ठाकुरों को सीखायेंगा कि लड़ाई कैसे करना और क्या करना है ?”
काम्बले कुछ धीमे स्वर में अपने गुस्से को दबाते हुए कहता है “ साब , मुझे
देरी हो रही है , जाने दीजिये “
सिंह “ ठीक है जा , आना तो तुझे यही है . तब देखता हूँ “
काम्बले सर झुका कर दरवाजे से चला जाता है
[ स्टेज पर लाइट बुझता है ]
सीन चार :
[ स्टेज पर लाइट जलता है ]
स्थान : ऑफिस का एक कोना
स्टेज पर कमान्डेंट देवेन्द्र और सेकंड इन कमान्डेंट यादव बैठे है . दोनों के
बीच में मेज लगी हुई है और दोनों दोस्त ड्रिंक्स
ले रहे है .
देवेन्द्र “ यार यादव , मैंने तो बहुत से जवानो और ऑफिसर्स की छुट्टियां मंजूर
की है . सब अपने घर जाए और खुशियाँ लेकर आये , बस यही दुआ है “
यादव “ हां देवेन्द्र , सच कहा , मैं
तो इन आत्महत्याओं से दुखी हो गया हूँ “
देवेन्द्र “ मैं उम्मीद करता हूँ की जल्दी ही हम इन बातो को रोक सकेंगे ”
देवेन्द्र “ मैंने एक सायाकोलोजिस्ट को बुलाया है , वो आने के बाद हमारे कैम्प
पर सबकी एक वर्कशॉप लेंगे , इससे बहुत से फायदे होने की संभावना है , शायद जवानो ने छाया हुआ डिप्रेशन ख़त्म हो जाए “
यादव “ अमीन मेरे भाई “
देवेन्द्र “ अमीन “
[ स्टेज पर लाइट बुझता है ]
सीन पांच :
[ स्टेज पर लाइट जलता है ]
स्थान : गाँव के एक घर का सेट .
एक चारपाई और दो तीन मुढे . चारपाई पर रामसिंह की माँ बैठी हुई है . एक मुढे
पर उसकी बीबी बैठी है और दुसरे पर खुद राम सिंह .
माँ “ भाई राम , तू तो अपनी जोरू को ले जा अपने साथ ये रोज रोज के झगडे हमें नहीं चाहिए , कभी किसी
बात पर लढाई , तो कभी किसी बात पर झगडा , नहीं बेटा नहीं चाहिए बुढापे में ये दुःख
“
बीबी , “हमें कौनसा यहाँ रहना है , रोज का तकाजा , रोज के ताने , जैसे यदि
आपने ब्याह कर नहीं लाया होता तो मैं कुंवारी ही बैठी रह जाती . अरे कोई कितना
सहेंग , हमारे भी दुख है . लेकिन रोज की
लड़ाई , देखो जी , या तो चौका अलग कर लो , हमें अलग घर ले दो , नहीं तो मैं अपने घर
चली”
रामसिंह “ अरे चुप हो जाओ तुम दोनों , जब से आया हूँ , यही सब सुन रहा हूँ . दो दिन की शान्ति
नहीं मिली मुझसे . मैं वह काम करूँ या तुम दोनों के झगडे सुलझाऊ !”
तीनो मिलकर बहुत सी बाते एक साथ करने और आपस में लड़ना शुरू कर देते है .
[ स्टेज पर लाइट बुझता है ]
सीन छह :
[ स्टेज पर लाइट जलता है ]
स्थान : एक कमरे का सेट
घर में एक पर्दा लगा हुआ है . बाहर दरवाजे पर रावत खड़ा है और खुद से कह रहा है,
“ आज मैं चांदनी को ऐसा सरप्राइज दूंगा कि
वो याद रखेंगी “
सूबेदार रावत चुपचाप अपने घर में घुसता है और एकदम से चिल्लाता है “ आय लव यू
चांदनी “ मैं आ गया “ ऐसा कहते हुए वो भीतर घुसता है तो देखता है कि उसकी पत्नी
चांदनी उसके दोस्त रवि के साथ बैठी है .
रावत को देखकर दोनों घबरा जाते है . और रवि जाने लगता है . रावत को पहले तो कुछ समझ
नहीं आता है और फिर वो समझ जाता है कि उसकी पत्नी चांदनी ने उसे धोखा दिया है .
वो आँखों में आंसू लिए पूछता है , “ क्यों चांदनी , क्यों , ऐसा किया . मेरे
प्रेम में क्या कमी रह गयी . देखो , इस बार मैंने पूरे २० दिन की छुट्टी लेकर आया
था , लेकिन तुमने मुझे धोखा देकर अच्छा नहीं किया . वो भी मेरे सबसे अच्छे दोस्त
रवि के साथ ! धिक्कार है तुम पर . “
चांदनी , “ सुनो मुझे माफ़ कर दो जी , अब ऐसी गलती नहीं होंगी जी “
लेकिन रावत घर से निकल जाता है . और चांदनी रोती हुई बैठी रह जाती है .
[ स्टेज पर लाइट बुझता है ]
सीन सात :
[ स्टेज पर लाइट जलता है ]
स्थान : एक होटल का सेट
काम्बले अपने दोस्त मोहन के साथ बैठा हुआ है और चाय पीते हुए उससे अपनी बात कह
रहा है . यार मोहन , मेरी पोस्टिंग इस जगह
में हो क्या गयी , मेरी ज़िन्दगी नरक बनी हुई है . एक डिप्टी कमान्डेंट सिंह मुझे रोज तंग करता है , रोज
मुझे नीचा दिखाता है , सिर्फ इसलिए कि मैं
दलित हूँ और मैंने एक ट्राइबल कैंप ट्रेनिंग के दौरान गुरिल्ला फाइट सीखा
हुआ है और वो मैं सभी को सीखना चाहता हूँ , बस ईसिस बात पर हमेशा मुझे नीचा दिखाता
है , कभी कभी सबके सामने ही लताड़ देता है.
मोहन “ उसकी शिकायत तो करो . “
काम्बले , “नहीं यार शिकायत करने से मुझ पर ही गाज गिरेंगी , उसका ओहदा मुझसे बड़ा
है . मैं ही कुछ करता हूँ “
दोनों दोस्त चुपचाप चाय पीते है
[ स्टेज पर लाइट बुझता है ]
सीन आठ :
[ स्टेज पर लाइट जलता है ]
स्थान : एक कमरे का सेट
स्टेज पर राम सिंह चुपचाप बैठा हुआ है और अपने आप से बाते कर रहा है . “ये
क्या ज़िन्दगी है. जिनके लिए कमाता हूँ वही आपस में इतना लड़ते है . बाज आया ऐसी
ज़िन्दगी से . मैं कल ही कैम्प में लौट जाता हूँ !”
[ स्टेज पर लाइट बुझता है ]
सीन नौ :
[ स्टेज पर लाइट जलता है ]
स्थान : एक कमरे का सेट
स्टेज पर रावत पागलो की तरह ड्रिंक्स ले रहा है और अपने आप से बाते कर रहा है
“ मेरे साथ ही ऐसा क्यों हो रहा है . आखिर मेरा कसूर क्या है . मैं उसे कितना
प्यार करता था अब क्या जीना .. मैं कल ही कैम्प में लौट जाता हूँ !”
[ स्टेज पर लाइट बुझता है ]
सीन दस :
[ स्टेज पर लाइट जलता है ]
स्थान : एक कमरे का सेट
स्टेज पर काम्बले अपने दोस्त से कहता है
“मैं इस मामले को वहां जाकर सुलझाता हूँ . मैं कल ही कैम्प में लौट जाता
हूँ !”
[ स्टेज पर लाइट बुझता है ]
सीन ग्यारह :
[ स्टेज पर लाइट जलता है ]
स्थान : एक कमरे का सेट
स्टेज पर रामसिंह अपनी वर्दी में चुपचाप बैठा है और फिर अचानक ही सर हिलाते
हुए अपनी रायफल से खुद को शूट कर देता है !
[ स्टेज पर लाइट बुझता है ]
सीन बारह :
[ स्टेज पर लाइट जलता है ]
स्थान : एक कमरे का सेट
स्टेज पर रावत पागलो की तरह पी रहा है और फिर अपनी रिवाल्वर निकाल कर खुद को
शूट कर देता है .
[ स्टेज पर लाइट बुझता है ]
सीन तेरह :
[ स्टेज पर लाइट जलता है ]
स्थान :ऑफिस का सेट
स्टेज पर काम्बले को सिंह डांट रहा है, और दोनों में तेज झगडा होता है .
काम्बले, सिंह की वर्दी के होल्स्टर से रिवाल्वर निकाल कर खुद को शूट कर देता है
[ स्टेज पर लाइट बुझता है ]
सीन चौदह :
[ स्टेज पर लाइट जलता है ]
स्थान : ऑफिस का कोना
ऑफिस की मेज पर देवेन्द्र और यादव दोनों बैठे हुए है . चुपचाप ड्रिंक्स ले रहे
है .
देवेन्द्र “ मुझे समझ में नहीं आता है कि मैं क्या करू , कितना कोशिश करता हूँ
,कि जवानो का मोरल डाउन नहीं हो , लेकिन ये हो जाता है और ये देखो , एक नहीं तीन
तीन आत्महत्याए . ऊपर से इन्क्वारी के ऑर्डर्स अलग से .
यादव “ कल वो साय्कोलोजिस्ट आ रहा है .उसी को कहेंगे कि इन जवानो को कुछ समझाए
“
[ स्टेज पर लाइट बुझता है ]
सीन पंद्रह :
[ स्टेज पर लाइट जलता है ]
स्थान : मैदान का सेट
स्टेज पर कुछ कुर्सियां है और एक माईक है जिस के पास डॉक्टर का चोला पहने डॉ.
कृष्णकुमार खड़े है . पास के कुर्सियों में देवेन्द्र, यादव और कुछ और ऑफिसर बैठे
हुए है .
डॉ. कृष्णकुमार कहते है ,” आप सभी जवानो को मेरा सलाम . मैं दिल से आपके शौर्य की हौसला-आफजाई करता हूँ
और ये बात मैं मानता हूँ कि आप सभी यदि हमारे बॉर्डर्स पर नहीं होते तो आज हम चैन
की नींद नहीं सो पा रहे होते . सलाम आपको .
लेकिन आज मैं एक बात कहने आया हूँ और ये बात हम सभी को बहुत चिंतित कर रही है
. वो बात है . आपके साथियो के द्वारा आत्महत्या कर लेना . देखिये एक डॉक्टर के
होने के नातेमैं आप सभी से ये कहना चाहूँगा कि ये प्रवर्ती बहुत खतरनाक है .
आत्महत्या कर लेने से कोई भी समस्या का हल नहीं होता . मैं मानता हूँ कि पारिवारिक
, सामाजिक और यहाँ तक की अपने सीनियर्स के द्वारा प्रताड़ना पाना और कष्टदायक हालात
में रहना बहुत दुखदायी है लेकिन मेरी मानिए , आत्महत्या करना कोई भी समाधान नहीं
है . आपकी आत्महत्या से आपकी कहानी ख़त्म हो जायेंगी , लेकिन जो परिवार आप पर
निर्भर है , उसका क्या . उन के बारे जरा सोचिये और इस तरह के नेगेटिव ख्यालो से
बचिए . अपने ऑफिसर्स से बात करिए और अपने प्रोब्लेम्स का समाधान लीजिये . लेकिन
आत्महत्या न करे. यही मेरी आपसे विनंती है क्योंकि देश को और आपके परिवार को आपकी
जरुरत है .
आईये अपने अकेलेपन को दूर करिए . मैं आपको ये कहना चाहूँगा कि अलग अलग
एक्टिविटी में भाग लीजिये , अपने साथियो के साथ खूब सारी बाते करिए , ,परिवार और
दोस्तों के साथ खूब बाते करिए , शराबा तथा अन्य ड्रग्स से दूर रहिये . रेगुलरली
योग तथा दुसरे कसरते करे . दौड़े , मैडिटेशन करे . और अपने आप को किसी क्रिएटिव
कार्य में लगाए . और हां गाना बजाना न भूले. संगीत जीवन के डिप्रेशन का सबसे बड़ा
हल है . अब तक पिछले दस सालो में करीब ३०० से ज्यादा जवानो ने आत्महत्या की है .
आप उस राह पर न चले यही मेरी आप सभी से प्रार्थना है . आप सभी का दिल से धन्यवाद !
याद रखिये आत्महत्या करना , अपने आप के प्रति और और अपने परिवार के प्रति और अपने भगवान के प्रति पाप है . जीवन सुन्दर
है . इसे भरपूर जिए . यही मेरी मंगलकामना है आप सभी के लिए . एक बार और से आप सभी
को प्रणाम और धन्यवाद .
विजय कुमार सप्पत्ति
VIJAY KUMAR SAPPATTI,
FLAT NO.402, FIFTH FLOOR, PRAMILA RESIDENCY;
HOUSE NO. 36-110/402, DEFENCE COLONY,
SAINIKPURI POST,
SECUNDERABAD- 500 094 [TELANGANA ]
M : 09849746500
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें