सोमवार, 25 नवंबर 2013

उत्‍तराखण्‍ड दिवस समारोह- दिल्‍ली में समारोह

उत्‍तराखण्‍ड दिवस समारोह- दिल्‍ली में समारोह
व्‍यापार मेले में उत्‍तराखण्‍ड के इस रूप की भी झलक दिखायी जानी चाहिए-
25 नव0 को सांय 5;30 बजे लाल चौक थियेटर पगति मैदान, नई दिल्‍ली में भारत अन्‍तर्राष्‍टीय व्‍यापार मेला 2013 उत्‍तराखण्‍ड दिवस समारोह के अवसर पर सांस्‍क़तिक संध्‍या का उदघाटन उत्‍तराखण्‍ड के सीएम व लघु उद्योग, खादी, श्रम एवं दुग्‍ध विकास मंत्री करेगें, इस व्‍यापार मेले में उत्‍तराखण्‍ड की झलक दिखायी जाएगी, तो उत्‍तराखण्‍ड में तो इस समय भ्रष्‍टाचार खूब फल फूल रहा है, उसकी झलक दिखानी चाहिए,दिल्‍ली में उत्‍तराखण्‍ड की झलक दिखाने के लिए नौकरशाह व सत्‍तानशीं सांस्‍क़तिक संध्‍या का उदघाटन करने का लाखों रूपये का विज्ञापन बांट दिया गया, जबकि उसी दिन नेता प्रतिपक्ष अजय भटट मुख्‍यमंत्री के सामने चुनौती रखते हैं कि यदि केदारनाथ के भवनों में शव नही मिले तो सक्रिय राजनीति से संयास ले लेगें, परन्‍तु केदारनाथ की लाशों को 6 माह बाद भी निकालना छोड दिल्‍ली में सांस्‍क़तिक संध्‍या का लुत्‍फ उठाने के लिए हजारों करोडों रूपये फूंके जा रहे हैं, शायद तभी अजय भटट कहते हैं कि सीएम के इस कदम की हर जगह थू थू हो रही है,

कोई टिप्पणी नहीं: